RECORD: साल 2016 में सर्वाधिक रन विराट कोहली के नाम
भारत और इंग्लैंड के बीच वाइज़ेग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया जीत से 8 विकेट दूर है जबकि उसके पास इसे हासिल करने के लिए आज अंतिम दिन बाकी है.
लेकिन इस मुकाबले में एक बार फिर कप्तान कोहली ने दूसरी पारी में भी अर्धशतक लगाकर एख ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है जहां इस साल कोई भी बल्लेबाज़ नहीं पहुंच सका.
विराट कोहली ने इस साल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 2277 रन बनाए हैं. जिसके साथ ही वो इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं.
हालांकि इस मामले में इंग्लैंड के जो रूट उनसे महज़ 7 रन पीछे हैं. उनके नाम 2272 रन शुमार हैं और वो चौथे दिन का खेल खत्म होते इस टेस्ट में बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.
भारतीय टीम इस टेस्ट मुकाबले को आज जीतना चाहेगी साथ ही वो चाहेगा कि कम से कम इस मुकाबले में जो रूट कप्तान विराट से पीछे ही रहें.