टीम इंडिया की जीत पर सहवाग ने इंग्लैंड को किया ट्रॉल
नवनियुक्त कप्तान विराट कोहली (122) और केदार जाधव (120) के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई 200 रनों की साझेदारी के दम पर भारत ने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में रविवार को खेले गए एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड द्वारा दिए गए 351 रनों के विशाल लक्ष्य को हासिल कर इस मैच को तीन विकेट से जीत साल की विजयी शुरुआत की. इंग्लैंड ने बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 350 रन बनाए थे. भारत ने यह लक्ष्य 48.1 ओवरों में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया.
भारत ने दूसरी बार 351 रनों के लक्ष्य को तय किया है. इससे पहले वह 2013 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में यह लक्ष्य हासिल कर चुका है. यह तीसरी बार है जब भारत ने 350 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच जीता हो.
टीम इंडिया के लिए कप्तान विराट कोहली ने शानदार 122 रन बनाकर कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़े.
वहीं केदार जाधव ने अहम समय पर आकर विराट को साथ 200 रनों की अहम साझेदारी कर 120 रनों की पारी खेली और अपने करियर का दूसरा शतक भी जमाया.
कोहली और जाधव के बाद अंत में हार्दिक पांड्या ने बेशकीमती 40 रनों की नाबाद पारी खेल टीम इंडिया को इस विशाल लक्ष्य तक पहुंचाया.
टीम इंडिया की इस जीत के बाद विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग कैसे चुप रह सकते थे
इसके बाद विराट ने एक और ट्वीट कर लिखा, 'हाहाहा दस गुणा लगान वसूल.'