अर्धशतकों के बड़े RECORD की तरफ विराट कोहली
अपने 900वें अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय में भारतीय टीम ने विराट कोहली (नाबाद 85) की नायाब पारी की बदौलत रविवार को धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में हुए पहले एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा दिया. भारत ने 191 रनों के औसत लक्ष्य का पीछा करते हुए 43.1 ओवरों में चार विकेट खोकर 194 रन बनाए और 101 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.
भारतीय टीम ने टेस्ट के शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए सीरीज़ में विजय आगाज़ किया. इसके साथ ही रिकॉर्ड किंग विराट ने इस जीत के साथ अपने नाम ऐसा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया जो सचिन के अलावा कोई भी दूसरा भारतीय बल्लेबाज़ वनडे क्रिकेट में नहीं कर पाया.
विराट ने दिन-रात्री वनडे मुकाबलो में लक्ष्य का पीछा करते हुए 70 पारियों में से 32 बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं. जो कि भारत के लिए किसी भी बल्लेबाज़ का दूसरा सबसे सर्वाधिक प्रदर्शन है.
विराट से आगे अब केवल सचिन रमेश तेंदुलकर हैं, सचिन ने 107 पारियों में 34 बार ये कारनामा किया.
विराट के हालिया प्रदर्शन को देखेते हुए लगता है उनके लिए इस रिकॉर्ड को तोड़ना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं होगा क्योंकि उन्हें अब बस 3 बार और लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 से अधिक रन बनाने हैं.