कल रात केएल राहुल ने बनाया क्रिकेट इतिहास का 'इकलौता' RECORD
489 रनों वाले विशाल टी20 स्कोरिंग मुकाबले में भारतीय टीम को 1 रन से करारी शकस्त का सामना करना पड़ा. लेकिन इस मुकाबले में दोनों टीमों ने दमदार खेल का अभिनय किया.
भारतीय टीम आखिरी गेंद पर कप्तान धोनी की एक चूक की वजह से मैच गंवा बैठी. जबकि केएल राहुल ने ऐसा शानदार प्रदर्शन दिखाया लाखों भारतीय प्रशंसको का दिल जीत लिया.
इस मुकाबले में केएल ने बेहतरीन पारी खेलते हुए अंतराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में अपना पहला शतक पूरा किया. इसके साथ ही उन्होंने एक ऐसा कीर्तिमान अपने नाम दर्ज कर लिया है जो गेल से लेकर विराट ये दुनिया का कोई भी बड़ा बल्लेबाज़ इससे पहले नहीं कर पाया था.
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में छक्के के साथ शतक पूरा करने वाले केएल राहुल दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं, ऐसा उनके अलावा किसी और बल्लेबाज़ ने अब तक अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं किया है. इसके साथ ही उन्होंने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.
भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले वो तीसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं, उनके अलावा सुरेश रैना और रोहित शर्मा ये कारनामा कर चुके हैं.