रिकॉर्ड बुक में पहुंची विजय-पुजारा की जोड़ी
इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन रखकर और लाल फूल के प्रतीक अफीम के फूल (पोपी) को अपनी शर्ट पर लगाकर युद्धविराम दिवस पर अपने देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
दिन का खेल शुरु होते ही टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा, गौतम गंभीर ब्रॉड की गेंद पर LBW आउट हो गए.
मुरली विजय का साथ देने आए चेतेश्वर पुजारा ने शुरुआत से ही अटैकिंग रुख अपनाया और कई बेहतरीन शॉट लगाए
दूसरी तरफ विजय भी बीच बीच में लंबे शॉट लगाते रहे.
सुबह के सत्र में वोक्स की शॉर्ट गेंद पर पुजारा काफी असहज दिखे. वोक्स ने तीन बार उनके हेल्मेट पर निशाना साधा. हालांकि पुजारा इससे बिलकुल भी नहीं घबराए और अपनी पारी आगे बढ़ाते रहे.
दिन के पहले सेशन में दोनों बल्लेबाजों ने अपने अर्द्धशतक पूरे किए और टीम को एक विकेट के नुकसान पर 99 रन तक पहुंचाया.
लंच के बाद पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 9वां शतक लगाया. पुजारा 14 रन बनाकर आउट हुए
इसके बाद विजय ने भी शतक के साथ फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए. विजय ने 126 रन की पारी खेली
विजय और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 209 रन की साझेदारी की. दोनों के बीच अब तक 2081 रन की साझेदारी हो गई है जो भारत के लिए दूसरे विकेट के लिए सबसे बेहतरीन साझेदारी है. इस जोड़ी के अलावा भारत के लिए किसी भी जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 2000 रन नहीं बनाए.
दिन के अंतिम के ओवरों में भारत ने चार गेंद पर 2 विकेट गंवाए. अंत में भारत का स्कोर रहा 319 पर 4