RECORD: टी20 में 18वां शतक लगाकर गेल ने अपनी टीम को दिलाई बड़ी जीत
फटाफट क्रिकेट के दौर में क्रिकेट प्रेमियों के लिए दूनिया भर में अलग- अलग लीग के मैच देखने को मिलते रहते हैं. अभी हाल ही में भारत में आईपीएल टी-20 टूर्नामेंट खत्म हूआ और अब वैसा ही जलवा इन दिनों सीपीएल में देखने को मिल रहा है.
'कैरेबियन प्रीमियर लीग' (CPL), जी हां दूनिया भर के खिलाड़ी इस लीग में हिस्सा लेते हैं. इतना ही नहीं आईपीएल टीम के मालिक शाहरूख खान और नीता अंबानी की टीम भी इस लीग में खेलती हैं. साथ ही जब कैरेबियन क्रिकेट की बात हो और गेल ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता.
सीपीएल में कल खेले गए मुकाबले में जमैका तलावाह के कप्तान क्रिस गेल का बल्ला एक बार फिर से दहाड़ा और उन्होंने अपने तूफानी शतक से टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी.
गेल ने अपनी इस पारी में शानदार 11 गगनचुंबी छक्के और छह चौके लगाए और मात्र 54 गेंदो पर 108 रन बना कर शतक ठोक डाला.
इस तरह से क्रिस गेल के नाम टी-20 क्रिकेट में एक और शतक जुड़ गया. क्रिस गेल के नाम अब टी-20 क्रिकेट में 18 शतक हो गए हैं जो की एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
शाहरूख खान की टीम त्रिबंगो नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर नें 4 विकेट खोकर 191 रन का फाइटींग स्कोर खड़ा किया लेकिन गेल की तूफानी बल्लेबाजी ने इस स्कोर को बौना साबित कर दिया.
त्रिबंगो नाइट राइडर्स की ओर से हाशिम अमला ने 52 गेंदो पर 3 छक्के और 6 चौकों की मदद से 74 रन बनाए थे जबकि कॉलिन मुनरो ने 55 रनों का योगदान दिया लेकिन गेल की पारी के आगे सब बेकार रहा.