39 टेस्ट में ये बड़ा कारनामा कर अश्विन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
रविचंद्रन अश्विन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे एवं श्रृंखला के आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को न्यूजीलैंड को 321 रनों के विशाल अंतर से हराकर टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 का स्थान हासिल कर लिया.
इसके साथ ही भारतीय टीम के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम ऐसी जगह दर्ज करवा दिया है जहां आज तक कोई नहीं पहुंच पाया.
आर अश्विन ने अभी तक 39 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 24.29 के लाजवाब गेंदबाज़ी औसत से 220 विकेट हासिल किए हैं. लेकिन इसके साथ ही जो रिकॉर्ड उनके नाम जुड़ा है वो बहुत बड़ा है.
अश्विन ने 39 टेस्ट में जितने विकेट हासिल कर लिए हैं उतने विकेट 39 टेस्ट खेलने वाला दुनिया का कोई भी महान गेंदबाज़ कभी नहीं कर पाया. अश्विन से पहले टेस्ट में सर्वाधिक 216 विकेट क्लेरी ग्रिमेट के नाम थे.
उसके अलावा पाकिस्तान के महान गेंदबाज़ वकार यूनिस ने भी 39 टेस्ट 208 विकेट लिए थे जो कि अश्विन से कम हैं.
इस लिस्ट में चौथे स्थान पर तेज़ गेंदबाज़ डेनिस लिली हैं जिन्होंने 39 टेस्ट के बाद 206 विकेट चटकाए थे.
वहीं 204 विकेटों के साथ डेल स्टेन इस लिस्ट में 5वें पायदान पर हैं.