RECORD: मैक्कलम ने बनाया अजब-गजब रिकॉर्ड
शुक्रवार रात खेले गए सनराइज़र्स हैदराबाद और गुजरात लायन्स के बीच मुकाबले में हैदराबाद ने गुजरात लायन्स को 5 विकेट से शिकस्त देते हुए लीग में अपनी स्थिती में सुधार किया.
इस मुकाबले में गुजरात की हार का सबसे बड़ा कारण रहा धीमी रनगति से रन बनाना. कल टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात ने महज़ 126 रन बनाए. जिसे हैदराबाद की टीम ने 5 विकेट बाकी रहते हासिल कर लिया.
इस मैच में गुजरात के बल्लेबाज़ हैदराबाद के सामने पूरी तरह से फ्लॉप नज़र आए जिसमें अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर ब्रैंडन मैक्कलम ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना डाला जो कोई बल्लेबाज़ बनाना नहीं चाहेगा.
जी हां आईपीएल में मैक्कलम ने बतौर ओपनर कल दूसरे सबसे कम स्ट्राईक रेट से बल्लेबाज़ी की. मैक्कलम ने कल 19 गेंदों पर 36.84 के स्ट्राईक रेट से महज़ 7 रन बनाए.
15 से ज्यादा गेंदे खेलते हुए एक पारी में सबसे कम स्ट्राईक रेट का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज है. उन्होनें 31.25 के स्ट्राईक रेट से मुंबई के खिलाफ 2011 में 16 गेंदों पर 5 रन बनाए थे.