RECORD: गेल के 'हमवतन' 23 साल के थॉमस ने 21 गेंदों पर लगाया शतक
ABP News Bureau | 25 Sep 2017 12:14 PM (IST)
1
आईपीएल नहीं वेस्टइंडीज़ में टोबेगो क्रिकेट एसोसिशन टी20 टूर्नामेंट में इस युवा बल्लेबाज़ ने ऐसी पारी खेली कि गेल जैसे हमवतन दिग्गज भी शरमा जाएं.
2
जी हां 23 साल के बल्लेबाज़ इराक थॉमस ने टूर्नामेंट में विस्फोटक खेल दिखाते हुए महज़ 21 गेंदों पर शतक पूरा कर दिखाया.
3
स्क्रेबॉरह और स्पेसाइड्स के बीच खेले गए मुकाबले में स्पेसाइड्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इराक थॉमस की टीम स्क्रेबरॉह के सामने 152 रनों का लक्ष्य रखा.
4
लेकिन इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इराक ने महज़ 31 गेंदों पर 131 रन बनाकर अपनी टीम को आसानी से मुकाबला जिता दिया. अपने इस रिकॉर्ड शतक में इराक ने 15 छक्के और 5 चौके लगाए.
5
इराक ने इस शतक के बाद कहा, अपने पहले टी20 शतक से वे बेहद खुद हैं.