RECORD: 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' के साथ विराट के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड
वर्ल्ड टी20 फाइनल मुकाबले में 4 विकेट से जीत दर्जकर वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम एक बार फिर से वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं. इस जीत में भी बल्लेबाज़ों का बोलबाता रहा और उन्होनें आखिरी ओवर में अपना कमाल दिखाते हुए मैच जीत लिया. कल मुकाबले की तरह की पूरा टूर्नामेंट भी बल्लेबाज़ों का बोलबाला रहा.
जी हां इसी का परिणाम है कि इस बार भी एक बल्लेबाज़ को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया है और वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली रहे.
विराट ने इस टूर्नामेंट में खेली 5 पारियों में 273 रन बनाए. जिसमें उनका औसत 136.50 का रहा. विराट पूरा टूर्नामेंट में 3 बार नाबाद भी रहे.
पूरा टूर्नामेंट में बल्ले से कमाल दिखाने वाले विराट के नाम कल मैन ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड दर्ज होते ही उन्होनें ये बड़ा कारनामा कर दिखाया. जी हां आईसीसी के किसी भी टूर्नामेंट में 2 बार ये खिताब जीतने वाले वो पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
विराट ने साल 2014 में और अब 2016 वर्ल्ड टी20 में मैन ऑफ द टूर्नामेंट खिताब जीता. विराट के अलावा दुनिया का और कोई भी बल्लेबाज़ अफने करियर में आईसीसी वर्ल्डकप, चैंपियंस ट्रॉपी या वर्ल्ड में 2 बार ये कमाल नहीं कर पाया.