RECORD: इस वुमेन क्रिकेटर के आगे फेल हैं गेल और विराट!
वर्ल्ड टी20 क्रिकेट में बल्लेबाज़ों ने धूम मचा रखी है जिसमें विराट कोहली, जेसन रॉय क्रिस गेल और तमा बड़े बल्लेबाज़ शामिल हैं. लेकिन क्या आप यकीन कर पाएंगे कि इन तमाम बड़े बल्लेबाज़ों को पछाड़ते हुए एक महिला क्रिकेटर ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जो अब तक टी20 इतिहास में कोई भी पुरूष या महिला क्रिकेटर नहीं कर पाई थी.
भले ही बीते दिन इंग्लैंड की टीम 5 रनों से करीबी मैच हारकर वर्ल्ड टी20 खिताब की रेस से बाहर हो गई लेकिन इस टीम की कप्तान शार्लेट एड्वर्ड्स ने टी20 क्रिकेट रनों का अंबार लगाते हुए इससे पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ ही एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जहां तक टी20 मेन्स क्रिकेट का भी कोई हीरो नहीं पहुंच पाया.
जी हां शार्लेट टी20 क्रिकेट में 2500 रन बनाने वाली पहली क्रिकेटर बन गई है. पुरूष और महिला क्रिकेट में इससे पहले कोई भी खिलाड़ी ये कारनामा नहीं कर पाया है. उन्होनें पाकिस्तान के खिलाफ 77 रनों की पारी में ये उपलब्धि हासिल की.
पुरूष क्रिकेट में ब्रैंडन मैक्कलम 2140 रनों के साथ टॉप पर हैं, जबकि विराट 1552 रनों के साथ आठवें और क्रिस गेल 1510 रनों के साथ नौवें पायदान पर हैं.
कल रात खेले गए महिलाओं के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले में इंग्लैंड की टीम 5 रनों से हारकर वर्ल्ड टी20 से बाहर हो गई. इस मुकाबले में शार्लेट ने 31 रन बनाए.