RCB vs KKR: मैक्सवेल और डिविलियर्स ने खेली तूफानी पारी, ये रही इस मैच की पांच बड़ी बातें
आईपीएल 2021 के 10वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 38 रनों से मात दी. आरसीबी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 204 रन बनाए थे. इसके जवाब में केकेआर की टीम निर्धारित ओवरों में 166 रन ही बना सकी. इस सीजन में बैंगलोर की यह लगातार तीसरी जीत है. आइए जानते है इस मैच की पांच बड़ी बातें.
ग्लेन मैक्सवेल का शानदार फॉर्म इस मैच में भी जारी रहा, सिर्फ 9 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने मोर्चा संभाला और देवदत्त पडिकल के साथ तीसरे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की. इसके बाद मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स ने चौथे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की. मैक्सवेल ने 49 गेंदो में 78 रन बनाए. इस सीजन में मैक्सवेल का यह लगातार दूसरा अर्धशतक है.
आरसीबी की जीत के हीरो रहे एबी डिविलियर्स ने अपनी पारी के दौरान केकेआर के गेंदबाजों पर धावा बोल दिया. डिविलियर्स ने सिर्फ 223 ke शानदार स्ट्राइक रेट से 34 गेंदो में 76 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी इस आतिशी पारी में 9 चौके और तीन छक्के लगाए.
इस टूर्नामेंट में अब तक आरसीबी के लिए हर्षल पटेल ने अपनी गेंदबाजी से कमाल का प्रदर्शन किया है. केकेआर के खिलाफ हुए कल के मुकाबले में उन्होंने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवरों में 17 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. इस तरह से इस सीजन में उनके नाम कुल 9 विकेट हो गए हैं और इस समय पर्पल कैप पर भी उनका कब्जा है.
काइल जैमीसन ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए केकेआर के तीन बल्लेबाजों को पैवेलियन की राह दिखायी. लंबे कद के इस तेज गेंदबाज से कप्तान विराट कोहली और आरसीबी को इस साल बहुत उम्मीदें हैं और वो धीरे धीरे अपनी लय हासिल कर रहे हैं. आरसीबी के लिए उन्होंने अंतिम ओवरों में तेजी से रन भी बनाए और चार गेंदो में 11 रन बनाकर नाबाद रहे.
केकेआर के लिए शीर्षक्रम की विफलता घातक साबित हो रही है. दोनों ही सलामी बल्लेबाज नीतीश राणा और शुभमन गिल अच्छी शुरुआत को लंबी पारी में तब्दील नहीं कर सके और जल्द ही आउट हो गए. इसके बाद कप्तान मॉर्गन और राहुल त्रिपाठी भी इसी तरह अच्छी शुरुआत के बाद जल्द आउट हो गए. केकेआर ने 74 रनों पर अपने शुरुआती 4 विकेट गंवा दिए थे.