RANKINGS: विराट कोहली को पीछे छोड़ आगे निकले चेतेश्वर पुजारा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची टेस्ट ड्रॉ पर खत्म होने के बाद आईसीसी की ताज़ा प्लेयर्स रैंकिंग में भी बड़ा उलटफेर हुआ है.
चेतेश्वर पुजारा ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया है जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है.
पुजारा को उनकी 202 रन की बेजोड़ पारी का इनाम मिला है. इससे वह चार पायदान चढ़कर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरी रैकिंग पर पहुंच गये हैं. उनके अब 861 रेटिंग अंक हैं. सौराष्ट्र के बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की जगह ली जो अब पांचवें स्थान पर खिसक गये हैं.
लेकिन सबसे बड़ा उलटफेर ये हुआ कि उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया. विराट चौथे स्थान पर बने हुए है.
आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ शीर्ष पर काबिज हैं. उन्होंने रांची में 178 और 21 रन की पारियां खेलने के बाद अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग 941 अंक हासिल की है.