IPL 2017: मुंबई के खिलाफ पुणे को ये पांच खिलाड़ी दिला सकते हैं फाइनल का टिकट
इंडियन प्रीमियर लीग 10 (आईपीएल) में आज फाइनल में जाने वाली एक टीम तय हो जाएगी. मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. पुणे की टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी इमरान ताहिर और बेन स्टोक्स आईपीएल छोड़कर चले गए हैं. हम आपको पांच ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो इनकी गैरमौजूदगी में पुणे को फानल में पहुंचा सकते हैं.
पुणे के लिए इस मैच में उनके कप्तान स्टीव स्मिथ काफी अहम साबित हो सकते हैं. अब तक आईपीएल में उन्होंने 13 मैचों में 420 रन बनाए हैं. मुंबई के खिलाफ अगर स्मिथ का बल्ला चलता है तो टीम को जीत मिल सकती है.
पुणे के लिए उनके तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट भी अहम साबित हो सकते हैं. आपको बता दें की उनादकट ने पुणे की टीम से खेलते हुए अब तक 10 मैचों में 21 विकेट हासिल किए हैं. उनादकट ने कई अहम मौकों पर टीम के लिए अच्छी गेंदबाजी की है और विकेट निकालें हैं.
पुणे टीम के ओपनर अजिंक्य रहाणे ने भी इस सीजन कुछ खास नहीं किया है. उन्होंने 14 मैचों में 282 रन बनाए हैं. अपने इस प्रदर्शन के बावजूद भी वो चाहेंगे कि मुंबई के खिलाफ वो टीम को अच्छी शुरुआत दें.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ पुणे के पास जो तीसरे अहम खिलाड़ी हैं, वो हैं विकेटकीपर एम एस धोनी. धोनी ने इस सीज़न में अपनी टीम के लिए कुछ खास किया नहीं है. इस साल उन्होंने 14 मैच खेलकर 240 रन ही बनाए हैं. आपको बता दें कि धोनी ने इस आईपीएल में सिर्फ एक ही अर्धशतक बनाया है. इस तरह के प्रदर्शन के बावजूद भी धोनी जिस तरह के खिलाड़ी हैं, उनसे ये उम्मीद की जा सकती है कि वो इस अहम मैच में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करें.
पांचवां खिलाड़ी जो पुणे के लिए इस मैच में अहम योगदान कर सकता है वो है उस्मान ख्वाजा. इस सीज़न में पुणे ने उनको एक मैच में भी मौका नहीं दिया है लेकिन बेन स्टोक्स के जाने के बाद उम्मीद की जा रही है कि ख्वाजा को टीम में शामिल किया जा सकता है. आपक बता दें कि उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 9 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिनमें 241 रन बनाए हैं.