R&F: ज़िम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया के RECORDS का अंबार!
ज़िम्बाब्वे दौरे पर गई टीम इंडिया ने केएल राहुल के रिकॉर्ड शतक और टीम के बेहतरीन खेल की मदद से दौरे का 9 विकेट से शानदार जीत के साथ विजय आगाज़ किया.
कल खेले गए मुकाबले में कई दिलचस्प रिकॉर्ड्स भी बने आइये नज़र डालें भारत और ज़िम्बाब्वे के मैच में बने रिकॉर्ड्स पर:
कल डेब्यूटेंट केएल राहुल ने शतक लगाकर टीम इंडिया का क्रिकेट इतिहास ही बदल दिया. डेब्यू वनडे में शतक लगाने वाले राहुल पहले बल्लेबाज़ बने. जबकि भारत के लिए पहला शतक लगाने के लिए सबसे ज्यादा पारियां सुनिल गावस्कर ने खेली. उन्होनें वनडे में अपना पहला शतक 101वीं पारी में लगाया.
केएल राहुल के शतक के साथ ही कल हरारे स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स दुनिया का पहला ऐसा मैदान बना जहां दो डेब्यू करने वाले बल्लेबाज़ों ने शतक लगाया हो. इससे पहले साल 2011 में न्यूज़ीलैंड के रॉब निकोल ने शतक लगाया था.
अंबाती रायडू ने कल 62 रनों की पारी खेली जिसके साथ ही उन्होनें अपने वनडे करियर में 1 हज़ार रन पूरे किए. 29वीं पारी में 1000 रन पूरे करने के साथ ही रायडू, धोनी के साथ संयुक्त रूप से चौथे सबसे तेज़ ये कारनामा पूरा करने वाले बल्लेबाज़ बने.
केएल राहुल के शतक के रिकॉर्ड से पहले सिर्फ रॉबिन उथप्पा ऐसे बल्लेबाज़ थे जिन्होंने अपने पहले वनडे में अर्धशतक जमाया हो.
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कल दूसरी बार दो डेब्यू करने वाले बल्लेबाज़ों(केएल राहुल और करूण नायर) ने देश के लिए ओपनिंग की. इससे पहले साल 1976 में दिलीप वेंगसरकर और पार्थसार्थी शर्मा ने डेब्यू करते हुए ओपनिंग की थी.