R&F: पिछली 8 सीरीज़ में रहाणे का अनोखा लेकिन कमाल का RECORD
भारतीय क्रिकेट टीम ने सबीना पार्क मैदान पर वेस्टइंडीज के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को बारिश की आंखमिचौली के बीच अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 500 रनों पर घोषित कर दी. भारतीय टीम को कुल 304 रनों की बढ़त भी मिल गई है.
टीम इंडिया की पहली पारी के तीसरे दिन अजिंक्ये रहाणे ने अपनी बेहतरीन पारी खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपना 7वां शतक पूरा किया.
इस पारी में शतक लगाने के साथ ही रहाणे ने एक अजब लेकिन बेहद शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रहाणे ने भारत के लिए खेलते हुए पिछली 8 टेस्ट सीरीज़ में कम से कम एक 90 या उससे अधिक(शतक) का स्कोर बनाया है.
साल 2013-14 से अब तक भारत की ये 8वीं टेस्ट सीरीज़ है जिसमें रहाणे ने ये कारनामा किया.
साल 2013-14 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हुआ ये सिलसिला जब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 96 रनों की पारी खेली थी.
इसके बाद साल 2013-14 में ही न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में उन्होंने शतक लगाया.
न्यूज़ीलैंड के बाद इंग्लैंड के खिलाफ भी 2014 सीरीज़ में उन्होंने शतक जमाया.
साल 2014-15 में अगली सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी रहाणे ने शतक पूरा किया.
इसके बाद बांग्लादेश में साल 2015 में खेली गई सीरीज़ में रहाणे 98 रन बनाने में कामयाब हुए थे.
जबकि साल 2015 में ही कुमार संगाकारा की विदाई वाली यादगार सीरीज़ में रहाणे ने एक बार फिर से शतक जमा दिया था.
और अब एक बार फिर लगातार आठवीं सीरीज़ में रहाणे ने शतक लगाकर इस निरंतर शतकों के सिलसिले को जारी रखा है. ये तमाम आंकड़ें वेबसाइट 'क्रिकइंफो' से लिए गए हैं.