अगले महीने शादी के बंधन में बंधेगा टीम इंडिया का बड़ा स्टार
हाल ही में टीम इंडिया में इंग्लैंड दौरे के लिए वापसी करने वाले स्टार खिलाड़ी के जीवन में एक साथ दौहरी खुशी आ गई है.
टीम इंडिया की तेज़ गेंदबाज़ी की कड़ी माने जाने वाले तेज़ गेंदबाज़ी इशांत शर्मा की तारीख का ऐलान हो गया है.
जी हां इसी साल स्टार बॉस्केट बॉल प्लेयर प्रतिमा के साथ 19 जून को सगाई के बंधन में बंधे तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा अगले महीने शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
कई बड़े समाचार पत्र और न्यूज़ वेबसाइट्स के मुताबिक इशांत अगले महीने 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे, इस खबर पर मुहर खुद इशांत की नई नवेली दुल्हन प्रतिमा की मां उर्मिला सिंह ने लगाई है.
उन्होंने बताया कि शादी का मुख्य फंक्शन दिल्ली में होगा, वहीं कुछ रस्में वाराणसी में होंगी.
बीते मंगलवार को इशांत शर्मा बनारस पहुंचे थे और वहां पर वो गंगा आरती में भी शामिल हुए. इस मौके पर उनके साथ उनकी मंगेतर प्रतिमा और उनके भाई भी मौजूद रहे.
बनारस की रहने वाली प्रतिमा सिंह और इशांत शर्मा के बीच इसी साल जून महीने में सगाई हुई थी.
इशांत शर्मा चिकनगुनिया की वजह से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे थे.
लेकिन अब अगर ये खबर पक्की निकली तो हो सकता है इशांत को मुंबई में 8 से 12 दिसंबर के बीच खेला जाने वाला चौथा टेस्ट शादी की वजह से मिस करना पड़े.
गंगा घाट पर इशांत शर्मा
इशांत की खूबसूरत मंगेतर प्रतिमा सिंह