PAK vs AUS: दूसरे सेमीफाइनल में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नजरें
2021 टी20 विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल आज पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. बाबर आज़म की अगुवाई वाली पाकिस्तान इस मैच में बतौर फेवरेट उतरेगी. टूर्नामेंट में चार अर्धशतक लगा चुके बाबर अकेले दम पर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा सकते हैं.
सुपर 12 के अपने आखिरी मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने एक बेहतरीन मैच विनिंग नॉक खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में जीत करना बेहद जरूरी था. वॉर्नर टूर्नामेंट में अब तक दो अर्धशतक लगा चुके हैं. आज भी वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए एक अहम पारी खेल सकते हैं.
पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी की सबसे मज़बूत कड़ी मोहम्मद रिजवान फिलहाल अपने जीवन के सबसे बेहतरीन दौर से गुज़र रहे हैं. वह टूर्नामेंट में अब तक दो अर्धशतक लगा चुके हैं. आज भी रिजवान बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.
मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की सबसे मुख्य कड़ी हैं. वह शुरूआती ओवरों के साथ-साथ बीच के ओवरों में भी मैच का रुख पलट सकते हैं. स्टार्क बेहतरीन लय में हैं और आज पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं.
भारत के लिए खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले शाहीन शाह अफरीदी आज ऑस्ट्रेलिया के लिए भी मुसीबत बन सकते हैं. वह शुरूआती ओवरों में गेंद को विकेट की दोनों तरफ स्विंग कराने में महारत रखते हैं. आज आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर को शाहीन के खिलाफ संभलकर खेलना होगा.