IND vs PAK: भारत-पाक मैच के लिए दर्शकों से खचाखच भरा नरेंद्र मोदी स्टेडियम, बीसीसीआई ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
क्रिकेट के सबसे बड़े मंच वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं. दोनों के बीच महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. यह विश्व कप का 12वां मैच है.
इस महामुकाबले को देखने को लिए भारी तादाद में लोग पहुंचे हैं. एक लाख 30 हजार लोगों के झमता वाला नरेंद्र मोदी स्टेडियम बिल्कुल फुल दिख रहा है. बीसीसीआई की ओर से स्टेडियम की बेहद ही खूबसूरत तस्वीरें शेयर की गई हैं.
इन तस्वीरों में स्टेडियम खचाखच भरा हुआ नज़र आ रहा है. वहीं पूरे स्टेडियम में ब्लू जर्सी के साथ दर्शक दिख रहे हैं. ये नज़ारा वाकाई बहुत खूबसूरत है.
बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की टीमें अपना-अपना तीसरा मुकाबला खेल रही हैं. अब तक दोनों ही टीमें अपने दोनों मैच जीत चुकी हैं.
वहीं वनडे विश्व कप के इतिहास में ये भारत और पाकिस्तान की आठवीं भिड़ंत है. इससे पहले 2019 के विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की टक्कर हुई थी.
वहीं अब तक खेले गए 7 मुकाबलों में भारत ने हर बार जीत हासिल कर 7-0 से बढ़त बनाकर अपना दबदबा कायम रखा हुआ है.