खिलाड़ियों के प्यार के बीच दीवार बना बीसीसीआई
भारत और इंग्लैंड के बीच एक अगस्त से शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम के लिए कड़ा फैसला लिया है.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली हार के बाद बीसीसीआई चाहती है कि टीम के खिलाड़ी टेस्ट सीरीज पर पूरा ध्यान दें.
दोनों टीमों ने टेस्ट सीरीज के लिए अपनी-अपनी तैयारियां शुरु कर दी है लेकिन इससे पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर नहीं आ रही है.
टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने खिलाड़ियों की पत्नी और गर्लफ्रेंड्स को इंग्लैंड से वापस आने का निर्देश दिया है.
बोर्ड के इस फैसले के बाद अब भारतीय खिलाड़ियों की पत्नियां और उनकी गर्लफ्रेंड्स इंग्लैंड में उनके साथ नजर आएंगी.
बोर्ड के इस फैसले के बाद अब भारतीय खिलाड़ियों की पत्नियां और उनकी गर्लफ्रेंड्स इंग्लैंड में उनके साथ नजर आएंगी.
आपको बता दें कि टी-20 और वनडे सीरीज के बाद कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा के अलावा बाकी क्रिकेटरर्स की पत्नियां भी लंदन में ही थीं.
लिमिटेड ओवर्स सीरीज के बाद टीम के खिलाड़ी अपनी फैमली के साथ इंग्लैंड में छुट्टियां मना रहे थे.