T20 World Cup 2024 के लिए न्यूजीलैंड ने अपनाया Retro लुक, फैंस को आई 90s की याद, देखें तस्वीरें
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए न्यूजीलैंड टीम की जर्सी लॉन्च हो गई है, जो काफी चर्चा का विषय बन गई है.
न्यूजीलैंड की नई जर्सी रेट्रो लुक में है, जो फैंस को 1999 के वर्ल्ड कप की न्यूजीलैंड जर्सी की याद दिलाती है.
1999 में न्यूजीलैंड टीम ने कुछ अलग करने की कोशिश की और इलेक्ट्रिक ब्लू कलर का इस्तेमाल किया. साथ ही, उस जर्सी पर सिल्वर फर्न को छाती पर पांच बार, टोपी और पैंट पर भी बनाया गया था.
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने हालांकि पूरी तरह से पुरानी जर्सी की कॉपी नहीं बनाई है. 2024 की जर्सी सफेद रंग की है, जिस पर हल्का नीला रंग डाला गया है. साथ ही, छाती पर न्यूज़ीलैंड लिखा हुआ है, जो इस जर्सी को एक नया लुक देता है.
यह नई जर्सी कल यानी 30 अप्रैल से न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (NZC) स्टोर में उपलब्ध होगी. जिसे फैंस खरीद सकते हैं.
देखना यह होगा कि क्या यह नई जर्सी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने में न्यूजीलैंड की किस्मत बदल सकती है. क्योंकि न्यूजीलैंड ने अभी तक एक भी टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी नहीं जीती है.