टीम इंडिया में नवदीप सैनी के चयन के बाद बेदी और चौहान पर बरसे गौतम गंभीर
अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट में तेज मोहम्मद शमी के बाहर होने पर दिल्ली के तेज गेंदबाज़ नवदीप सैनी को टीम में जगह मिली है.
नवदीप के टीम इंडिया में सलेक्शन के बाद गौतम गंभीर की प्रतिक्रिया सामने आई है.
गंभीर ने डीडीसीए के क्रिकेटिंग मेम्बर्स बिशन सिंह बेदी और चेतन चौहान का नाम लेते हुए करारा हमला किया है.
गंभीर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ' 'बाहरी' नवदीप सैनी के भारतीय टीम में चयन के बाद डीडीसीए के मेंबर बिशन सिंह बेदी और चेतन चौहान के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. बैंगलोर में ब्लैक आर्म्बैंड प्रति रोल 225 रुपये के हिसाब से उपलब्ध हैं.'
इसके साथ ही गंभीर ने कहा कि 'नवदीप पहले एक भारतीय है उसके बाद कोई और.'
25 साल के नवदीप रणजी सीजन 2017-18 में दिल्ली की ओर से सबसे अधिक 34 विकेट झटके थे. उन्होंने अब तक 31 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिनमें 96 विकेट अपने नाम किए हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम तक पहुंचने के पीछे नवदीप, गंभीर का योगदान मानते हैं.
उन्होंने हाल ही में पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि रोशनारा क्रिकेट ग्राउंड में नेट सेशन्स में पहली बार लेदर बॉल पकड़ने से पहले मुझे पता भी नहीं था कि वो कैसी होती है.'
लेकिन नवदीप ने गंभीर का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, 'गौतम भाई ने मुझे कहा कि जैसे टेनिस बॉल से डालता है वैसे ही डाल, कोई टेशन नहीं है. बाकी सब ठीक हो जाएगा.'
सैनी ने बताया कि गंभीर ने उन्हें कुछ मैच के बाद ही बता दिया था कि अगर वो कड़ी मेहनत करते रहेंगे तो एक दिन भारतीय टीम के लिए ज़रूर खेलेंगे. साथ ही नवदीप ने कहा कि 'मुझसे पहले उन्होंने मेरे टैलेंट को पहचान लिया था. आज जब मैं उन दिनों के बारे में सोचता हूं तो मुस्कुराने लगता हूं.'
बीते रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में उन्होंने बेहतरीन स्पेल फेंकते हुए बल्लेबाज़ों को मुश्किल में डाले रखा था. उन्होंने बताया कि 'बंगाल के खिलाफ उस प्रदर्शन से पहले वो राहुल द्रविड़ की निगरानी में दक्षिण अफ्रीका में इंडिया ए के लिए खेले.'
इसके साथ ही आईपीएल के दौरान भी सैनी को आरसीबी की टीम ने 3 करोड़ी की रकम में खरीदा था. जहां पर आशीष नेहरा के अंडर उन्होंने अपनी पेस को बढ़ाया और अपनी स्विंग पर भी कंट्रोल सीखा.' हालांकि इस सीज़न उन्हें एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला.