SL VS BAN: मुशफिकुर रहीम ने रचा इतिहास, जड़ा शानदार शतक; बन गए ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज
बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार शतक जड़ इतिहास रच दिया है. इस शतक के साथ रहीम ने टेस्ट क्रिकेट में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
बांग्लादेश ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही. बांग्लादेश ने 45 रन के स्कोर पर ही तीन विकेट गंवा दिए. इसके बाद रहीम क्रीज पर आए और छा गए.
रहीम पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद 105 रन पर नाबाद हैं. रहीम ने इस 105 रनों का पारी में 5 चौके लगाए हैं. रहीम ने कप्तान नजमुल हुसैन शांतो के साथ 247 रनों की नाबाद साझेदारी की है. शांतो 136 रन बनाकर खेल रहे हैं.
रहीम का ये टेस्ट करियर में 12वां शतक है. इस शतक के साथ रहीम ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रहीम अब इतिहास में पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 38 साल की उम्र में श्रीलंका की सरजमीं पर गैर-ओपनर के तौर पर शतक लगाया है.
वहीं रहीम श्रीलंका में शतक जड़ने वाले दूसरे सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी बने हैं. रहीम ने ये कारनामा 38 साल और 39 दिन की उम्र में किया है. वहीं सबसे ज्यादा उम्र में शतक ठोकने का रिकॉर्ड उस्मान ख्वाजा के नाम है. ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने 38 साल और 42 दिन की उम्र में श्रीलंका में शतक लगाया है.
रहीम और कप्तान शांतो की शतक की वजह से पहले दिन बांग्लादेश काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने तीन विकेट खोकर 292 रन बना लिए हैं.