IPL में किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच, देखें टॉप 5 में कौन-कौन है शामिल
मुंबई इंडियंस का दबदबा सिर्फ टाइटल जीतने में ही नहीं है. वह आईपीएल के मैच जीतने में भी सभी टीमों से आगे है. मुंबई ने इस लीग में अभी तक 231 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम ने 129 मुकाबले जीते हैं. टीम को 97 मैच हार का सामना करना पड़ा है. जबकि 4 मैच टाई औऱ 1 रद्द हुआ है.
मुंबई के बाद मैच जीतने के मामले में दूसरे स्थान पर चेन्नई आती है. चेन्नई ने 209 आईपीएल मैचों में 121 जीते हैं. जबकि 86 मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं टीम का एक मैच टाई और एक बेनतीजा रहा है.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल में 226 मुकाबले खेले हैं. इसमें टीम को 113 में जीत और 106 में हार का सामना करना पड़ा है. टीम के 3 मुकाबले टाई 3 बेनतीजा और 1 रद्द भी हुआ है.
आरसीबी ने आईपीएल में अबतक 228 मुकाबले खेले हैं. इसमें टीम को 107 मैचों में जीत मिली है. 113 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. 3 मैच टाई 3 में हार और 2 रद्द रहे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल में 225 मैच खेले हैं. इसमें टीम को 100 में जीत 118 में हार मिली है. टीम के 4 मैच टाई 2 बेनतीजा और 1 रद्द रहे हैं.