IN PHOTOS: T20I में इस टीम ने की है सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी, जानिए भारत और पाकिस्तान में कौन है आगे
भारतीय खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार शतकीय पार्टनरशिप किया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल ने शतकीय साझेदारी की. यह भारतीय खिलाड़ियों का इंटरनेशनल टी20 मैचों में 34वीं शतकीय साझेदारी है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
वहीं, इस फेहरिस्त में पाकिस्तान टीम दूसरे नंबर पर है. पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने इंटरनेशनल टी20 मैचों में 30 बार यह कारनामा किया है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों ने टी20 फॉर्मेट में 26-26 बार शतकीय साझेदारी का रिकार्ड बनाया है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
वहीं, इंटरनेशनल टी20 मैचों में सबसे ज्यादा शतक की बात करें तो भारत टॉप पर है. भारतीय खिलाड़ियों के नाम इंटरनेशनल टी20 फॉर्मेट में 13 शतक दर्ज है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
भारत के बाद दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है. न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल टी20 मैचों में 11 बार शतक का आंकड़ा पार किया है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
वहीं, इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम है. साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल टी20 मैचों में 8 शतक लगाए हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)