Siraj Zanai Bhosle: मोहम्मद सिराज और जनाई भोसले के बीच क्या है रिश्ता, हो गया है खुलासा, पूरा सच आया सामने
एबीपी लाइव | 26 Jan 2025 08:59 PM (IST)
1
मोहम्मद सिराज इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वे डोमेस्टिक में खेलते हुए नजर सकते हैं. हाल ही में सिराज चर्चा में आ गए. वे बॉलीवुड की महान सिंगर आशा भोसले की पोती जनाई के साथ दिखे थे.
2
सिराज और जनाई भोसले को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किए जा रहे थे. इन दोनों के रिश्ते को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं.
3
लेकिन सिराज और जनाई ने रविवार को इन दावों और अटकलों पर विराम लगा दिया. इन दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर खुलासा किया.
4
सिराज और जनाई भाई-बहन की तरह हैं. जनाई ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सिराज के साथ फोटो शेयर की और कैप्शन में भाई लिखा.
5
सिराज ने भी जनाई के लिए बहन शब्द का इस्तेमाल करते हुए एक पोस्ट शेयर की.
6
बता दें कि जनाई आशा भोसले की पोती हैं और वे उनके साथ कई मौकों पर नजर भी आ चुकी हैं.