MIvsRPS: MI की जीत की दुआ करने शिर्डी के साईं मंदिर पहुंची नीता अंबानी
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सीजन-10 में आज एक अहम मुकाबला खेला जाना है. क्वालीफायर-1 के इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम पुणे सुपरजाएंट से वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ेगी. मैच से पहले टीम के मालिक और उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी शिर्डी के साई मंदिर पहुंची.
नीता अंबानी मुंबई इंडियंस की टीम के साथ हमेशा देखी जाती हैं. आज अहम मुकाबले से पहले साईं मंदिर जाकर उन्होंने साईंबाबा की आराधना की और दोपहर 12 बजे साईं की आरती की.
आपको बता दें कि इससे पहले भी इसी महीने 4 मई को नीता अंबानी ने शिर्डी में जाकर साईंबाबा की पूजा की थी. गौरतलब है कि अंबानी परिवार अक्सर शिर्डी के साईं मंदिर जाता रहता है
आज आईपीएल में मुंबई और पुणे के बीच क्वालीफायर मैच होना है और जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वह सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी.
क्वालीफायर में हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा. केकेआर और हैदराबाद के बीच होने वाले मैच में जो टीम जीतेगी उसे आज की हारने वाली टीम से मुकाबला करना होगा.