इंग्लैंड के खिलाफ विस्फोटक शतक के बाद ये तमाम RECORD बताते हैं कि गेल जैसा कोई नहीं!
कल वेस्टइंडीज़ की टीम ने क्रिस गेल के तूफानी खेल की बदौलत इंग्लैंड टीम के 183 रनों के लक्ष्य नाकाफी साबित करते हुए बेहतरीन जीत दर्ज की. कल रात अपनी शतकीय पारी में गेल कई दिलचस्प रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स भी बनाए. आइये नज़र डालें ऐसे कई आंकड़ों पर...
कल रात खेली अपनी पारी में गेल ने छक्कों से विरोधियों की बुरी तरह धवस्त कर दिया. कल लगाए 11 छक्कों के साथ गेल अब न्यूज़ीलैंड के दिग्गज मैक्कलम को पीछे छोड़ अंतराष्ट्रीय वर्ल्ड टी20 में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं.
इसके साथ ही गेल के नाम अब भारतीय सरज़मीं पर टी20 क्रिकेट में 253 छक्के दर्ज हो गए हैं. जो कि किसी भी भारतीय से कहीं आगे हैं. उनके बाद 170 छक्कों के साथ यूसुफ पठान, 166 के साथ सुरेश रैना और 164 छक्कों के साथ रोहित शर्मा हैं.
कल रात गेल ने टी20 क्रिकेट में 17वां शतक लगाया, टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक शतकों के मामले में भी गेल का कोई सानी नहीं है. गेल के बाद न्यूज़ीलैंड के दिग्गज मैक्कलम 7 छक्कों के साथ दूसरे पायदान पर हैं जो कि क्रिकेट जगत से संन्यास ले चुके हैं.
अपने टी20 करियर में गेल ने 12वीं बार 10 या उससे अधिक छक्के लगाए, जबकि उनके अलावा और कोई भी बल्लेबाज़ अपने करियर में 2 बार से ज्यादा ये कारनामा नहीं कर पाया है.
गेल का कल रात आया शतक महज़ 48 गेंदों में बना जो कि वर्ल्ड टी20 का फास्टेस्ट है, इसके साथ ही गेल ने अपने 17 में से 8 शतक 50 या उससे कम गेंदे खेलते हुए पूरा किया है.