MIvsRPS: IPL में सबसे कम उम्र में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बने वॉशिंगटन सुंदर
राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के स्पिन गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर ने मुंबई इंडियंस से हुए मुकाबले में एक शानदर रिकॉर्ड अपने नाम किया है. सुंदर आईपीएल के 10 सालों के इतिहास में सबसे कम उम्र में मैन ऑफ द मैच बनने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
सुंदर ने मुंबई के खिलाफ 4 ओवरों में 16 रन देकर तीन अहम विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. आपको बता दें, सुंदर ने जब ये कारनामा किया तब उनकी उम्र 17 साल 223 दिन थी. सुंदर 18 साल से पहले मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. सौजन्य: IPL (BCCI)
सुंदर से पहले ये रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज कामरान खान के नाम पर था. कामरान ने 2009 में 18 साल 44 दिनों की उम्र में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता था.
इस लिस्ट में तीसरा नाम प्रदीप सांगवान का है. सांगवान ने ये कारनामा 18 साल 169 दिनों की उम्र में किया था. बाद में उन्हें 18 महीनों के लिए बैन कर दिया गया था. आईपीएल 10 में प्रदीप दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से खेल रहे हैं.
आईपीएल के इस सीज़न में पुणे सुपरजाएंट की ओर से शानदार गेंदबाजी कर रहे जयदेव उनादकट 2010 के आईपीएल में 18 साल 181 दिनों की उम्र में ही मैन ऑफ द मैच बन गए थे. इस लिस्ट में उनादकट चौथे पायदान पर हैं. सौजन्य: IPL (BCCI)