5 साल से टैक्स 'चोरी' कर रहे धोनी पर लगेगा जुर्माना!
टीम इंडिया को एक बार फिर से वर्ल्ड टी20 चैंपियन बनाने की कोशिश में लगे कप्तान एमएस धोनी पर मैच से अलग एक आफत आ खड़ी हुई है.
भारतीय टीम के कैप्टन कूल के बारे में सभी जानते हैं कि कप्तान धोनी बाइक और कारों के बड़े शौकीन हैं. उनके पास तमाम कीमती वाहन भी मौजूद हैं. लेकिन आपको ये खबर पड़ बड़ी हैरानी होगी कि धोनी पर अपनी गाड़ियों को लेकर एक बड़ा जुर्माना लगाया गया है.
इसकी वजह यह है कि कप्तान धोनी ने बीते पांच सालों से अपनी कीमती एसयूवी कार हमर का टैक्स नहीं भरा है.
धोनी के घर रांची के डीटीओ के मुताबिक एमएस धोनी ने वर्ष 2009 में हमर कार खरीदी थी. लेकिन रजिस्ट्रेशन कराते वक्त इसका नाम स्कॉर्पियो रखा गया. इसके साथ ही ये भी खुलासा हुआ है डीटीओ कार्यालय की गलती के चलते ऐसा हुआ और गलती से ही हमर को स्कॉर्पियो के नाम से रजिस्टर कर दिया गया. जिस वजह से 1 करोड़ की भारी भरकम रकम वाली इस कार के लिए महज़ 53,000 रूपये टैक्स भरना पड़ा. जबकि हमर कार के लिए उन्हें 4 लाख टैक्स अदा करना था.
कप्तान धोनी की हमर अंतरराष्ट्रीय ब्रांड की है, इसके मॉडल का विकल्प डीटीओ कार्यालय में उपलब्ध नहीं होने की वजह से इस मॉडल को स्कॉर्पियो के रूप में चुन लिया गया हालांकि अब इसे टाइपिंग ऐरर बताया जा रहा है. इसके साथ ही स्कोर्पियो के रूप में चुने जाने के बाद भी कप्तान धोनी ने एक बड़ी चूक कर दी.
रजिस्ट्रेशन के बाद धोनी ने सिर्फ दो साल का टैक्स भरा और अब उन्हें एक और वर्ष का टैक्स भरने की जरूरत है, अगर धोनी यह टैक्स अदा नहीं करते हैं तो उनपर जुर्माना लगाया जाएगा.
लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मुकाबले से ठीक पहले आई ये खबर कप्तान के लिए चिंता हो सकती है. अब देखना ये है कि कप्तान धोनी इन सब बातों को भूल पाकिस्तान के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में कैसा प्रदर्शन करते हैं.