Photos: आईपीएल का नया 'स्पीड किंग', डेब्यू मुकाबले में बना 'प्लेयर ऑफ द मैच'
लखनऊ सुपर जाएंट्स के गेंदबाज मयंक यादव ने बेहतरीन अंदाज में अपना आईपीएल डेब्यू किया. इस गेंदबाज ने 4 ओवर में 27 रन देकर पंजाब किंग्स के 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
मयंक यादव को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया. लेकिन इस गेंदबाज की स्पीड ने क्रिकेट फैंस के अलावा दिग्गजों को चौंका दिया. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
मयंक यादव ने 156 किमी प्रतिघंटा स्पीड से गेंद डाली. इसके अलावा वह 150 किमी प्रतिघंटा स्पीड पर लगातार गेंद फेंकते रहे. बहरहाल, सोशल मीडिया पर मयंक यादव चर्चा का विषय बने हुए हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
डेल स्टेन और ब्रेट ली जैसे पूर्व दिग्गजों ने मयंक यादव की तारीफ की. इसके अलावा कई क्रिकेटर लगातार मयंक यादव की गेंदबाजी पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
बताते चलें कि मयंक यादव डोमेस्टिक क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हैं. आईपीएल में उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना डेब्यू किया. उन्होंने अपने डेब्यू मुकाबले में ही प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतकर काफी सुर्खियां बटोरी. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)