आज के मैच में हुआ वो कारनामा जो पिछले 116 सालों में कभी नहीं हुआ
कहते हैं वाइड बॉल से रेड बॉल तक का सफर किसी के लिए भी आसान नहीं होता. ऐसा ही कुछ हुआ टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू करने आई अफगानिस्तान टीम के साथ.
बेंगलुरू के एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेले गए इकलौते टेस्ट मैच में भारत ने अफगानिस्तान को पारी और 262 रनों से हराते हुए टेस्ट इतिहास की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली है.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शिखर धवन(107 रन) और मुरली विजय(105 रन) के बीच हुई ओपनिंग की मदद से भारत ने विशाल 474 रनों का स्कोर खड़ा किया.
लेकिन ये ऐतिहासिक टेस्ट सच में एक रिकॉर्ड के लिहाज़ से ऐतिहासिक बन गया. ये रिकॉर्ड भी ऐसा है जो पिछले 116 सालों में कभी नहीं हुआ.
जी हां, इस टेस्ट के दूसरे दिन कुल मिलाकर 24 विकेट गिरे. पिछले 116 सालों में टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी भी टेस्ट के इकलौते दिन इतने विकेट गिरे हों.
प्रतिकात्मक तस्वीर: इससे पहले साल 1902 में टेस्ट मैच के दौरान 24 या उससे ज्यादा विकेट एक दिन में गिरे थे.
आज के दिन पहले अफगानी गेंदबाज़ों ने भारत के चार विकेट चटकाए. इसके बाद भारतीय गेंदबाज़ों ने मेहमान टीम के 20 विकेट चटकाकर उन्हें पारी से हार के मुंह में धकेल दिया.