आईसीसी टी-20 रैंकिंग में कुलदीप यादव ने लगाई बड़ी छलांग
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुलदीप यादव को रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है.
भारत का यह चाइनामैन गेंदबाज 728 अंको के साथ आईसीसी के ताजा टी-20 रैंकिंग में टॉप पांच में शामिल हो गया है.
आईसीसी के द्वारा जारी किए गए टी-20 रैंकिंग में कुलदीप पाकिस्तान के शादाब खान को पीछे छोड़ कर दूसरे नंबर पर आ गए हैं.
करियर का सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करने वाले कुलदीप ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में 26 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे.
वहीं गेंदबाजों के आईसीसी टी-20 रैंकिंग में अफगानिस्तान के राशिद खान 793 अंकों के साथ पहले स्थान पर बरकरार हैं.
इसके अलावा कुलदीप से पिछड़ने के बाद शादाब खान अब तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं.
शादाब के ही हमवतन इमाद वसीम को टी-20 रैंकिंग में पांच स्थान का फायदा हुआ है और वह चौथे स्थान पर आ गए हैं.
इसके अलावा इंग्लैंड क्रिकेट टीम के आदिल राशिद टी-20 रैंकिंग में पांचवे स्थान पर काबिज है.
वहीं बल्लेबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम पहले स्थान पर मौजूद हैं.
दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज कॉलिन मुनरो हैं.
बल्लेबाजों के आईसीसी टी-20 रैंकिंग के टॉप-10 में भारत के सिर्फ दो खिलाड़ी शामिल हैं जिसमें रोहित शर्मा सातवें और केएल राहुल दसवें स्थान पर मौजूद है.
वहीं आईसीसी के टी-20 रैंकिंग में पाकिस्तान क्रिकेट टीम पहले स्थान पर अपना झंडा गाड़ रखा है.
पाकिस्तान के बाद 124 अंको के साथ भारतीय क्रिकेट टीम दूसरे स्थान पर काबिज है.