जानिए कौन हैं रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह और कैसे हुई थी दोनों की मुलाकात
एबीपी न्यूज़ | 14 Feb 2021 10:55 PM (IST)
1
28 अप्रैल को रोहित ने बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर रितिका के सामने शादी का प्रस्ताव रखा. यह मैदान रोहित के लिए खास है, क्योंकि उन्होंने इसी मैदान से अपने क्रिकेट कॅरियर की शुरुआत की थी.
2
रोहित के साथ मुलाकात के बाद रितिका उनकी मैनेजर बन गई थीं. इसके बाद दोनों का रिश्ता और गहरा होता गया और साल 2015 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए.
3
4
बॉबी सजदेह और टीना सजदेह की बेटी रितिका 2008 में एक एड शूट के दौरान पहली बार रोहित शर्मा से मिली थीं. उनके पिता IMG रिलायंस प्राइवेट लिमिटेड में मैनेजर हैं.
5
रितिका का हाइट पांच फुट तीन इंच है. वह स्पोर्ट्स इवेंट मैनेजर हैं. रितिका ने अपने करियर की शुरुआत अपने कज़िन भाई बंटी सचदेवा की कंपनी कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट एंड एंटरटेनमेंट से की थी.