Photos: केएल राहुल से लेकर विराट कोहली तक, देखें इन क्रिकेटरों ने अपनी शादियों में क्या पहना
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल ने 23 जनवरी 2023 को एक्ट्रेस आथिया शेट्टी के साथ मुंबई में शादी की. इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के बाद काफी तेजी से वायरल हुई थी.
केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने 3 साल से अधिक समय तक एक दूसरे को डेट किया. जबकि राहुल ने शादी में ऑफ-व्हाइट शेरवानी पहनी थी.
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपनी शादी में स्टायलिश कलगी वाली पगड़ी और लाइट पिंक कलर की शेरवानी पहनी. विराट ने साल 2018 के आखिर में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी की थी.
बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल ने भी इसी साल शादी की. अक्षर ने अपनी शादी में हैवी बंदगला शेरवानी पहनी थी, जिसके चारों तरफ फूलों की कढ़ाई की हुई थी.
27 फरवरी 2023 को शार्दुल ठाकुर ने मिताली पारुलकर से मुंबई में शादी की थी. शार्दुल ने अपनी शादी में कढ़ाई वाला पीच कलर का बंदगला सूट पहना था.
हार्दिक पांड्या ने हिंदू रिती रिवाज के साथ इस साल शादी की. इस दौरान हार्दिक ने अपनी ऑफ-व्हाइट जामदानी शेरवानी पहनी थी, जिसमें हाथ से कढ़ाई की गई थी.