KL Rahul Comeback: मैदान पर वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं केएल राहुल, तस्वीरें देख आप भी करेंगे तारीफ
टीम इंडिया के खिलाड़ी केएल राहुल चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं. राहुल इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं. लेकिन वे आईपीएल 2023 के बीच में ही सीजन छोड़कर चले गए थे. वे चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे. लेकिन राहुल अब वापसी के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं.
राहुल ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें वे फिजियोथिरेपी करवाते हुए नजर आ रहे हैं. राहुल नेशनल क्रिकेट एकेडमी में वापसी की तैयारी कर रहे हैं. वे इससे पहले भी जिम की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर चुके हैं.
राहुल की तस्वीर पर शिखर धवन ने कमेंट किया है. उन्होंने राहुल का हौंसला बढ़ाने के लिए इमोजी ट्वीट किए हैं. राहुल ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच मार्च 2023 में खेला था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच खेला था.
केएल ने हाल ही में जिम का एक वीडियो शेयर किया था. इसमें वे वर्क आउट करते हुए नजर आ रहे हैं. राहुल के इस वीडियो को करीब 10 लाख लोगों ने लाइक किया था. जबकि इस पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी थी. ऋषभ पंत ने कमेंट करते हुए लिखा था, 'वेलकम ब्रदर'
बता दें कि राहुल टीम इंडिया के लिए अब तक 47 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 2642 रन बनाए हैं. उन्होंने 7 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं. वे 54 वनडे मैचों में 1986 रन बना चुके हैं. इस फॉर्मेट में राहुल ने 5 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने 72 टी20 मैचों में 2265 रन बनाए हैं.