KL राहुल की मां आज भी उन्हें इस बात के लिए देती है तानें, बल्लेबाज़ ने खुद किया खुलासा
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल इन दिनों अपने करियर के खराब दौर से गुज़र रहे हैं. खराब फॉर्म के चलते फैंस और कई पूर्व खिलाड़ी उनकी अलोचना कर रहे हैं. इन दिनों खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में राहुल अब तक बिल्कुल फ्लॉप दिखाई दिए हैं. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
इसी बीच, हम आपको केएल राहुल से जुड़ा ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं, जो शायद ही आप जानते होंगे. केएल राहुल की मां आज भी उन्हें डिग्री न होने के लिए बाते सुनाती हैं. इस बात का खुलासा खुद केएल राहुल ने एक शो में किया था. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
केएल राहुल ने बीते करीब 10 महीने पहले शो ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियन’ में इस बात का खुलासा किया था. राहुल ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “मेरी मां मुझे डिग्री न होने की वजह से बाते सुनाती हैं. लॉकडाउन के दौरान उन्होंने कहा कि तुम अपने 30 पेपर खत्म क्यों नहीं कर लेते. क्यों तुम बैठकर कर अपने पेपर लिख नहीं लेते हो और डिग्री ले लेते.” (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
राहुल ने आगे कहा, “मां आप मुझसे क्या चहाती हैं? मैं क्रिकेट खेल रहा हूं, खुद के लिए अच्छा कर रहा हूं और आप चहाती हैं कि मैं 30 पेपर लिखूं.” राहुल ने कहा कि उनकी को सबसे ज़्यादा खुशी तब मिली, जब राहुल को आरबीआई जॉब मिला. सेंट्रल गवर्नमेंट जॉब मिलने पर वो सबसे ज़्यादा खुश थीं.” (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
गौरतलब है कि राहुल ने हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी से शादी की है. दोनों एक दूसरे को लंबे वक़्त से डेट कर रहे थे. बीती 23 जनवरी को दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामा था. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
राहुल ने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 47 टेस्ट, 51 वनडे और 72 टी20 इंटरनेशनल मैच खले हैं. टेस्ट में उन्होंने अब तक 33.44 की औसत से 2642 रन बनाए हैं. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 44.52 की औसत से 1870 रन बनाए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 37.57 की औसत और 139.12 के स्ट्राइक रेट से 2265 रन बनाए हैं. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)