In Pics: IPL का वह खिलाड़ी जिसने बैटिंग, बॉलिंग और विकेटकीपिंग तीनों में आजमाया हाथ
आईपीएल में आपने बड़े रिकॉर्ड्स बनते और टूटते देखा होगा. लेकिन क्या आप ऐसे किसी खिलाड़ी के बारे में जानते हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा विकेटकीपिंग भी की हो? (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
दरअसल, आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फेहरिस्त में भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव का नाम है. आईपीएल इतिहास में केदार जाधव ऐसे क्रिकेटर रहे हैं, जिन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
आईपीएल में केदार जाधव ने दिल्ली कैपिटल्स के अलावा कोच्चि टस्कर्स केरल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
वहीं, इस खिलाड़ी ने आईपीएल के 95 मुकाबले खेले, जिसमें बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा विकेटकीपिंग में अपना जलवा दिखाया. आईपीएल में केदार जाधव के नाम बतौर बल्लेबाज 123.14 की स्ट्राइक रेट और 22.37 की एवरेज से 1208 रन दर्ज है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
इसके अलावा आईपीएल में केदार जाधव ने गेंदबाजी के अलावा बतौर विकेटकीपर 16 कैच पकड़े, जबकि 7 बल्लेबाजों को स्टंप आउट किया. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)