ईशान किशन ने इंग्लैंड जाकर लूटी महफिल, कर डाला ये बड़ा कारनामा; टेस्ट में खेली वनडे वाली पारी
भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन इस समय इंग्लैंड में हैं. वो इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप में खेल रहे हैं. वो नॉटिंघमशायर टीम का हिस्सा हैं. ईशान ने अपने काउंटी डेब्यू पर बड़ा कारनामा कर दिया है. उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है.
भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में ही है. लेकिन किशन को भारतीय स्क्वॉड में नहीं चुना गया था. इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड की डोमेस्टिक टीम के साथ दो काउंटी चैंपियनशिप मैचों की डील साइन कर ली.
किशन अपना डेब्यू मैच रविवार से खेल रहे हैं. उनकी टीम नॉटिंघमशायर का सामना रविवार से यॉर्कशायर से हो रहा है. किशन को पहले दिन ही बल्लेबाजी करने का मौका मिला. वो टीम के लिए 6 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए.
किशन ने पहले दिन जबरदस्त बल्लेबाजी की. किशन ने पहले दिन टीम के लिए 53 गेंदों में 44 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 चौके लगाए थे. किशन पहले दिन नाबाद लौटे थे.
इसके बाद दूसरे दिन सोमवार को बल्लेबाजी करने आए किशन ने जबरदस्त खेल दिखाया. किशन टेस्ट में वनडे मैच की तरह खेलते हुए दिखाई दिए. किशन ने सिर्फ 98 गेंदों में 87 रन ठोक दिए.
किशन ने इस 87 रनों की पारी में कुल 12 चौके और एक छक्का लगाया. किशन ने इस पारी में लगभग 89 की स्ट्राइक से रन बनाए. किशन अपने काउंटी डेब्यू पर शतक लगाने से सिर्फ 13 रनों से चूक गए.