Photos: सारा और शुभमन का क्या है कनेक्शन? कैसे सचिन की बेटी से जुड़ा भारतीय ओपनर का नाम
शुभमन गिल अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ भी खूब सुर्खियां बटोरती है. खासतौर पर उनकी महिला फैन फॉलोइंग जबरदस्त है.
शुभमन गिल का नाम कई बार मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ जोड़ा जा चुका है. दोनों के बीच अफेयर की अफवाहें खूब सुर्खियां बटोरती हैं.
इस बात पर भी चर्चा हो रही है कि क्या वाकई दोनों के बीच कुछ चल रहा है या फिर यह महज अफवाह है. लोग इंटरनेट पर भी सर्च करते हैं कि आखिर यह अफवाह कहां से शुरू हुई.
फैंस ने नोटिस किया कि शुभमन और सारा अक्सर एक-दूसरे की पोस्ट लाइक और कमेंट करते हैं. उनकी कुछ तस्वीरों की लोकेशन भी मिलती-जुलती दिखी, जिससे डेटिंग की खबरें उड़ीं.
जितनी बार सोशल मीडिया पर दोनों का नाम जुड़ा, उतनी ही बार फैंस ने अपने-अपने तर्क जोड़ लिए. कभी उनकी इंस्टाग्राम स्टोरीज तो कभी कॉमन फ्रेंड्स के जरिए यह चर्चा तेज होती गई.
शुभमन और सारा ने कभी भी इन अफवाहों पर खुलकर कुछ नहीं कहा. दोनों ने न इन खबरों को गलत बताया, न ही सही, जिससे रहस्य और गहरा गया.