IPL: जानिए क्यों एमएस धोनी को कहा जाता है 'थाला' और क्या होता है इसका मतलब
एबीपी न्यूज़ | 19 Feb 2021 10:34 PM (IST)
1
नेता के अलावा थाला का अर्थ 'विषम परिस्थितियों से लड़ कर सफलता को छूने वाला' या 'वैसा व्यक्ति जो कि अपने सादेपन (Simplicity) के लिए जाना जाता हो' भी होता है.
2
धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. हालांकि, वह कोरोना महामारी के दौरान यूएई में खेले गए आईपीएल 2020 में खेलते दिखे थे.
3
धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को तीन बार इस लीग का खिताब जिताया है. आईपीएल 2021 में भी वह टीम की कमाल संभालेंगे.
4
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी क्रिकेट जगत में 'कैप्टन कूल' के अलावा 'थाला' के नाम से भी काफी फेमस हैं.
5
चेन्नई सुपर किंग्स के प्रशंसक धोनी को थाला कहकर बुलाते हैं. दरअसल, तमिल में थाला का अर्थ नेता होता है.