IPL: फ्लॉप शो के बाद सहवाग ने उड़ाया KKR के स्टार्स का मज़ाक
बीती रात बुधवार को दिल्ली के फिरोज़शाह कोहला मैदान पर खेले गए मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद ने कोलकाता नाईट राइडर्स को 22 रनों से हराकर क्वालीफायर 2 में अपनी जगह पक्की कर ली है.
लेकिन इस मुकाबले के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब के मैंटोर और पूर्व भारतीय दिग्गज विरेंद्र सहवाग ने केकेआर टीम की सोशल मीडिया पर खूब खिंचाई की.
जी हां कल केकेआर की टीम ने अंतिम पांच ओवरों में 53 रन लुटा दिए. जिसकी वजह से एक समय पर 150 रनों से भी कम रन बनाती दिख रही हैदराबाद की टीम ने 162 रन बना डाले.
जिसमें जेसन होल्डर, मोर्ने मोर्केल और कुलदीप यादव ने विकेट तो झटके लेकिन वो सबसे महंगे भी साबित हुए. कुलदीप ने 4 ओवरों में 35 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.
जबकि मोर्केल ने 33 और होल्डर ने 31 रन लुटा दिए. जिसके बाद सहवाग ने केकेआर टीम का मज़ार उड़ाते हुए अपने ट्विटर अकांउट पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'केकेआर का गेंदबाज़ी अटैक 'मोरनी और होल्डर'.'