IPL Auction 2022: ईशान किशन से लेकर निकोलस पूरन तक, ऑक्शन में इन विकेटकीपर की हुई बल्ले-बल्ले, जानें किसे मिली कितनी रकम
विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन के लिए मुंबई इंडियंस ने रिकॉर्डतोड़ बोली लगाई. मुंबई ने किशन को 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके साथ ही ईशान किशन आईपीएल के इतिहास में नीलामी में बिकने वाले दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए. इस लिस्ट में पहले नंबर पर युवराज सिंह हैं.
वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर के बीच काफी देर तक बोलियां लगती रहीं. सनराइजर्स ने निकोलस पूरन को 10.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया. पूरन के आने से हैदराबाद की बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगी.
सलामी बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक को लखनऊ फ्रेंचाइजी ने 6.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. डीकॉक ने भारत के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरी थीं. तभी यह साफ हो गया था कि वे नीलामी में अच्छी रकम हासिल करेंगे और ऐसा ही हुआ. लखनऊ की टीम के लिए डीकॉक बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो पर पंजाब किंग्स ने दांव लगा. पंजाब ने बेयरस्टो को 6.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया. पिछले सीजन तक वे सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़े थे. अब वे नई टीम के साथ खेलते हुए नजर आएंगे.
चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार अंबाती रायडू पर भरोसा जताया. पिछले दिनों टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था, लेकिन नीलामी में सीएसके ने अंबाती रायडू को 6.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीद लिया. वे चेन्नई के सबसे दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार हैं.
दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक पर इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भरोसा जताया और नीलामी में उन्हें 5.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीद लिया. कार्तिक को बल्लेबाजी के अलावा कप्तानी का भी काफी अनुभव है. ऐसे में वे टीम के लिए काफी अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.