बीच IPL कोलकाता को छोड़ वतन लौटेगा स्टार ऑल-राउंडर!
आईपीएल 2017 में 10 मुकाबलों में से 7 जीत के साथ टूर्नामेंट में दूसरा पायदान पर काबिज़ केकेआर के लिए एक बुरी खबर आई है.
हाल में जहां क्रिस लिन के केकेआप के साथ वापस जुड़ने की खबर आई थी. वहीं आज वर्ल्ड क्रिकेट के बड़े स्टार के अपने वतन वापस लौटने की खबर आई है.
केकेआर के स्टार ऑल-राउंडर शाकिब उल हसन आज के बाद बाकी किसी भी मैच के लिए टीम के लिए मौजूद नहीं रहेंगे.
शाकिब आयरलैंड में खेले जानी वाली ट्राई सीरीज़ में खेलने के लिए अपने वतन वापस लौट रहे हैं.
इस सीरीज़ में आयरलैंड के अलावा, बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं.
इस सीज़न आईपीएल में शाकिब महज़ एक मुकाबला खेले हैं. लेकिन वो केकेआर टीम के अहम खिलाड़ी हैं और उनके जानें का नुकसान केकेआर को आगे हो सकता है.
शाकिब ने आईपीएल में खेले कुल 43 मुकाबलों में 498 रन बनाए हैं. वहीं उनके नाम कुल 43 विकेट शामिल हैं.