IPL 2017: केकेआर के खिलाफ आरसीबी के बल्लेबाजों ने बनया अबतक का सबसे खराब रिकॉर्ड
केकेआर के हाथों मिली बुरी हार के बाद आरसीबी की टीम पॉइंटस टेबल में खिसक कर सबसे निचले पाएदान पर पहुंच गई है. फोटो क्रेडिट: (BCCI,IPL)
इस हार से साथ ही आरसीबी के बल्लेबाजों ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया जिसे वो कभी याद नहीं रखना चाहेंगे. फोटो क्रेडिट: (BCCI,IPL)
क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और विराट कोहली जैसे शूरमाओं से सजी इस टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आकड़ा भी पार नहीं सके. फोटो क्रेडिट: (BCCI,IPL)
आईपीएल में ऐसा कम ही देखने को मिलता है पूरी टीम में से एक भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छूता हो. फोटो क्रेडिट: (BCCI,IPL)
इस हार के बाद आरसीबी के उपर प्ले ऑफ से बाहर होने का खतरा भी मंडराने लगा है. आगे होने वाले सभी मैच आरसीबी के लिए अहम है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आरसीबी को अब 7 में 6 मैचों में जीत दर्ज करना जरूरी है. फोटो क्रेडिट: (BCCI,IPL)