CT2017: IND से आमने-सामने की टक्कर में PAK का पलड़ा रहा है भारी
चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरूआत 1 जून से होगी. भारत का पहला मुकाबला 4 जून को पाकिस्तान से होगा. इस बड़े मैच से पहले हम आपको बता रहे हैं कि इन दोनों टीमों में किस टीम का रिकॉर्ड रहा है बेहतर. कौन सी टीम किस पर रही है भारी.
चैम्पियंस ट्रॉफी अपवाद कही जा सकती है जहां भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक खेले गए तीन मैचों में से दो में पाकिस्तानी टीम विजयी रही.
पाकिस्तान ने 2004 में बर्मिंघम और 2009 में सेंचुरियन में जीत दर्ज की थी लेकिन भारत 2013 में बर्मिंघम में उसे हराने में सफल रहा था. अब फिर से इन दोनों टीमों के बीच बर्मिंघम में ही मुकाबला होगा.
बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर भारतीय रिकॉर्ड अच्छा रहा है. भारत ने इस मैदान पर आठ मैच खेले हैं, जिनमें से पांच में उसे जीत और तीन में हार मिली.
भारत ने इस मैदान पर अपना आखिरी मैच 2007 में गंवाया था. इसके बाद उसने एजबेस्टन में जो तीन मैच खेले उन सभी में उसने जीत दर्ज की.
इसके विपरीत पाकिस्तान का बर्मिंघम में रिकार्ड अच्छा नहीं रहा है. उसने एजबेस्टन में 11 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें से सात में उसे हार का सामना करना पड़ा और केवल चार मैचों में उसे जीत मिली.
पाकिस्तान ने इस मैदान पर अपना आखिरी मैच 2004 में जीता था और इसके बाद उसने यहां लगातार तीन मैच गंवाये हैं.