IPL 2017: टूर्नामेंट के बीच ही वापस अपने देश जाएंगे मुस्तफीजुर रहमान
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल सीजन-10 अबतक मिला जुला ही रहा है, लेकिन टूर्नामेंट के बीच में ही हैदराबाद की टीम को एक बड़ा झटका लगा है.
जी, हां सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार खिलाड़ी मुस्तफीजुर रहमान 25 अप्रैल से आईपीएल में हिस्सा नहीं लेंगे.
मुस्तफीजुर सनराइजर्स हैदराबाद के 'की' प्लेयर में से एक हैं ऐसे में बीच टूर्नामेंट में उनका इस तरह से टीम का छोड़ना हैदराबाद के लिए मुश्किल साबित हो सकता है.
आपको बता दें कि बांग्लादेश के चयनकर्ताओं ने आयरलैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें मुस्तफिजुर का नाम भी शामिल है.
यह त्रिकोणीय सीरीज 12 से 24 मई के बीच खेली जाएगी इसके अलावा जून में बांग्लादेश को चैम्पियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला मैच भी खेलना है.
सीजन-10 में सनराइजर्स की टीम ने अबतक 6 मुकाबलों में से 4 में जीत जबकि 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा है.