बांग्लादेश से होने वाले अभ्यास मैच से पहले टीम इंडिया से जुड़े रोहित शर्मा
चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज 1 जून से इंग्लैंड और वेल्स में होगा. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का पहला मुकाबला बर्मिंघम में 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ होगा.
भारतीय टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले कल हुए अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड को 45 रनों से करारी शिकस्त दी. कल हुए मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन से साफ है कि टीम इंडिया चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह से तैयार है.
पहले अभ्यास मैच में युवराज सिंह और रोहित शर्मा दोनों खिलाड़ी टीम में शामिल नहीं थे. युवराज जहां बुखार के चलते टीम से बाहर रहे, वहीं रोहित घरेलू शादी की वजह से मैच का हिस्सा नहीं बन पाए.
आपको बता दें कि रोहित की टीम मुंबई इंडियंस हाल ही में आईपीएल की चैम्पियन बनी है. लेकिन आईपीएल के दौरान में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. सौजन्य: BCCI (TWITTER)
लेकिन अब टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर यह है कि रोहित शर्मा टीम से जुड़ गए हैं. बीसीसीआई ने रोहित के वापस आने की जानकारी एक ट्वीट के जरिए दी है. सौजन्य: BCCI (TWITTER)