IPL2017: केकेआर ने किंग्स इलेवन पंजाब पर बनाया जीत का बड़ा रिकॉर्ड
सुनील नरायण की आतिशी पारी और कप्तान गंभीर के अर्धशतक के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अपने घरेलू मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब को 8 विकेट से करारी मात दी.
इस जीत के साथ ही कोलकाता ने अपने घरेलू मैदान पर मैच जीतने का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है.
साल 2012 के बाद से कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को ईडन गार्डन्स के मैदान पर लक्ष्य का पीछा करते हुए एक भी मैच में हार का सामना नहीं पड़ा.
इसके साथ ही ईडन गार्डन्स के मैदान पर 11 मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम ने सफलतापूर्वक जीत दर्ज की.
कल मिली जीत के साथ ही केकेआर की टीम ने पंजाब पर जीत का एक बड़ा रिकॉर्ड कायम कर दिया किया.
सीजन 10 के शुरुआती दो मुकाबलों में जीत दर्ज करने वाली पंजाब की टीम पर केकेआर की यह लगातार आठवीं जीत थी.
साल 2014 के बाद से अबतक खेले गए आईपीएल के मुकाबलों में पंजाब की टीम केकेआर के खिलाफ एक भी मैच में जीतने में सफल नहीं हो पाई है.