रोहित शर्मा चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के वाइस कैप्टन होंगे!
हाल ही में आईपीएल सीज़न-10 के रोमांचक फाइनल में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस ने पुणे सुपजाएंट को 1 रनों से हराकर खिताब पर अपना कब्जा जमाया था. सौजन्य: (BCCI)
अब फिर से रोहित शर्मा के लिए एक बड़ी और खुशी देने वाली खबर आ रही है. खबर है कि चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान रोहित शर्मा टीम इंडिया के वाइस कैप्टन होंगे.
आपको बता दें कि रोहित के वाइस कैप्टन बनने की खबर आधिकारिक रूप से नहीं आई है बल्कि डेक्कन क्रोनिकल को बीसीसीआई के एक आधिकारिक सूत्र ने बताया है कि चैम्पियंसस ट्रॉफी के दौरान रोहित टीम इंडिया के वाइस कैप्टन होंगे.
गौरतलब है कि पिछले कई सालों से बीसीसीआई टीम इंडिया के वाइस कैप्टन की आधिकारिक जानकारी नहीं दे रहा है. इसीलिए माना जा रहा है कि रोहित के वाइस कैप्टन बनने की जानकारी भी आधिकारिक तौर पर नहीं दी गई है.
‘डेक्कन क्रोनिकल’ की खबर के अनुसार अगर चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली चोटिल हो जाते हैं तो ऐसे में रोहित टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. सौजन्य: (BCCI)